राजस्थान की भौतिक विशेषताएँ – Objective Type Questions

राजस्थान की भौतिक विशेषताएँ – Objective Type Questions
प्रश्न 1. राजस्थान की भौतिक विशेषताओं को कितने मुख्य भागों में बाँटा गया है?
• (A) 2
• (B) 3
• (C) 4
• (D) 5
प्रश्न 2. अरावली पर्वत श्रृंखला राजस्थान के किस दिशा में फैली हुई है?
• (A) उत्तर से दक्षिण-पश्चिम
• (B) पूर्व से पश्चिम
• (C) उत्तर-पूर्व से दक्षिण-पश्चिम
• (D) दक्षिण से उत्तर
प्रश्न 3. थार मरुस्थल राजस्थान के किस भाग में स्थित है?
• (A) पूर्वी भाग
• (B) पश्चिमी भाग
• (C) दक्षिणी भाग
• (D) उत्तरी भाग
प्रश्न 4. ‘मरुस्थलीय क्षेत्र’ को राजस्थान का कौन-सा नाम दिया जाता है?
• (A) हरित प्रदेश
• (B) शुष्क क्षेत्र
• (C) थार क्षेत्र
• (D) बलुआ क्षेत्र
प्रश्न 5. अरावली पर्वतमाला का सबसे ऊँचा शिखर कौन-सा है?
• (A) माउंट आबू
• (B) गुरू शिखर
• (C) नाहरगढ़
• (D) तारागढ़
प्रश्न 6. पूर्वी राजस्थान का जलोढ़ मैदान किस नदी के कारण उपजाऊ है?
• (A) चम्बल
• (B) लूणी
• (C) घग्घर
• (D) साबरमती
प्रश्न 7. लूणी नदी राजस्थान के किस भाग में बहती है?
• (A) पूर्वी भाग
• (B) पश्चिमी भाग
• (C) दक्षिणी भाग
• (D) उत्तर-पूर्वी भाग
प्रश्न 8. हाड़ौती का पठार राजस्थान के किस जिले में मुख्य रूप से स्थित है?
• (A) कोटा
• (B) जयपुर
• (C) बीकानेर
• (D) जोधपुर
प्रश्न 9. राजस्थान के ‘दक्षिणी पहाड़ी क्षेत्र’ में कौन-सा प्रमुख पर्वतीय स्थल है?
• (A) अजमेर
• (B) माउंट आबू
• (C) जयपुर
• (D) सीकर
प्रश्न 10. राजस्थान के पश्चिमी भाग में किस प्रकार की मिट्टी पाई जाती है?
• (A) काली मिट्टी
• (B) जलोढ़ मिट्टी
• (C) बलुई मिट्टी
• (D) लाल मिट्टी
उत्तर कुंजी (Answer Key)
प्रश्न 1: (C) 4
प्रश्न 2: (C) उत्तर-पूर्व से दक्षिण-पश्चिम
प्रश्न 3: (B) पश्चिमी भाग
प्रश्न 4: (C) थार क्षेत्र
प्रश्न 5: (B) गुरू शिखर
प्रश्न 6: (A) चम्बल
प्रश्न 7: (B) पश्चिमी भाग
प्रश्न 8: (A) कोटा
प्रश्न 9: (B) माउंट आबू
प्रश्न 10: (C) बलुई मिट्टी

Comments

Popular posts from this blog

सलेरा कला का इतिहास

भोले के चमत्कार

भारतीय संस्कृति