भोले के चमत्कार
दिन मे तीन बार रंग बदलता है खेड़ी शंकर शिव लिङ्ग
भारतीय सनातन संस्कृति मे अनेकौ अलौकिक चमत्कार देखने को मिलते है
ऐसा ही एक चमत्कार राजस्थान के अजमेर जिले मे केकडी के समीप खेडी शंकर मे स्थित शिव लिङ्ग मे देखने को मिलता है ।
यह शिव लिङ्ग एक दिन में चमत्कारिक रूप से स्वतः तीन बार रंग बदलता है ।
यह शिव लिङ्ग प्रातः श्वेत दोपहर में पीत और शाम को नीला वर्ण का हो जाता है ।
यह स्थान जन आस्था एव मनोकामना पूर्ण करने का केंद्र है
- सनत कुमार शर्मा 🙏
Comments