अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं
गणेश उत्सव का आयोजन के अंतिम दिन को अनंत चतुर्दशी के रूप मे मनाया जाता है
गणेश चतुर्थी के दिन स्थापित गणेश मूर्ति का इस दिन विसर्जन किया जाता है
आज के समय में गणेश उत्सव हर गांव गली मोहल्ले में मनाया जाता है और गणेश मूर्ति की स्थापना की जाती हैं
लेकिन 10 दिन बाद इस मूर्ति का विसर्जन कहीं भी किसी भी पानी में कर रहे हैं जो न केवल गणेश जी का अपमान है यह पर्यावरण के लिए भी लाभदायक नहीं है
अनंत चतुर्दशी के अवसर पर आप सभी से निवेदन है कि मिट्टी की गणेश मूर्ति ही स्थापित करने और पवित्र जल क्षेत्र में ही सम्मान के साथ इस प्रकार विसर्जन करे कि मूर्ति पानी में घुल कर वापस मिट्टी बन जाए मूर्ति का कोई भी अंश जल के किनारे पर ना दिखाई दे जिस से मूर्ति का अपमान नहीं हो।
Sanat sharma
Comments