TEACHER DAY

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 

भारत के पूर्व राष्ट्रपति श्री सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है 
डाक्टर राधाकृष्णन जी एक शिक्षक के रूप में कार्य किया। उसके बाद भारत के  राष्ट्रपति  बने। 
श्री राधाकृष्णन जी के शब्दों में,,,,,,
"शिक्षक वह नहीं जो छात्रो के दिमाग़ मे तथ्यो को जबरन ठूंसे, बल्कि शिक्षक वह है जो उसे आने वाली कल की चुनौती के लिए तैयार करे। "
         --------------मै शिक्षक हूँ ----------------

सुन्दर सुर सजाने को साज बनाता हूँ 
नौ सिखिये परिन्दें को बाज बनाता हूँ 
चुपचाप सुनता हूँ शिकायतें सबकी, 
दुनिया बदलने की आवाज़ बनाता हूँ 
समन्दर तो परखता है हौसले पक्षियो के 
मै डूबतीज कश्ती को जहाज बनाता हूँ 
बनाएँ चाहे कोई चाँद पर खुबसूरत इमारत, 
मैं तो कच्ची मिट्टी को इंसान बनाता हूँ। ।
✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒
          ✍ सनत कुमार शर्मा ✍

Comments

Popular posts from this blog

सलेरा कला का इतिहास

भोले के चमत्कार

भारतीय संस्कृति