TEACHER DAY
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
भारत के पूर्व राष्ट्रपति श्री सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है
डाक्टर राधाकृष्णन जी एक शिक्षक के रूप में कार्य किया। उसके बाद भारत के राष्ट्रपति बने।
श्री राधाकृष्णन जी के शब्दों में,,,,,,
"शिक्षक वह नहीं जो छात्रो के दिमाग़ मे तथ्यो को जबरन ठूंसे, बल्कि शिक्षक वह है जो उसे आने वाली कल की चुनौती के लिए तैयार करे। "
सुन्दर सुर सजाने को साज बनाता हूँ
नौ सिखिये परिन्दें को बाज बनाता हूँ
चुपचाप सुनता हूँ शिकायतें सबकी,
दुनिया बदलने की आवाज़ बनाता हूँ
समन्दर तो परखता है हौसले पक्षियो के
मै डूबतीज कश्ती को जहाज बनाता हूँ
बनाएँ चाहे कोई चाँद पर खुबसूरत इमारत,
मैं तो कच्ची मिट्टी को इंसान बनाता हूँ। ।
✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒
✍ सनत कुमार शर्मा ✍
Comments