श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अगले दिन श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है।
श्रीकृष्ण का अवतार मानव सभ्यता को एक नई दिशा देने के लिए हुआ। श्री कृष्ण ने पृथ्वी पर धर्म की स्थापना के साथ अलौकिक प्रेम की भावना की स्थापना की। श्री कृष्ण ने निस्वार्थ भाव और समर्पण के भाव को ही प्रेम के रूप मे परिभाषित किया है।
,,,,,,,श्री कृष्ण का प्रेम,,,,,,,
प्रेम संसार का सबसे पवित्र सम्बन्ध हैं
इसमें नही कोई बंधन हैं
इसमे केवल समर्पण हैं
प्रेम गोपीयो को सताना, उनका माखन चुराना,
बचपन के नटखट हर शरारत मे हैं
सुदामा की दोस्ती मे सखा भाव प्रेम है
मीरा की भक्ति में दासी भाव प्रेम है
राधा और गोपीयो का वियोग प्रेम है
कौरवों और कंश का संहार जीवन उद्देश्य प्रेम है
मोह से मुक्त, मोक्ष का पथ,
गीता का ज्ञान प्रेम हैं
,,,,,,,,,,,,,,,,,,जय श्री कृष्ण,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
✍ सनत कुमार शर्मा ✍
Comments