भारतीय संस्कृति,,,रक्षा बंधन विशेष,,,
भाई बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन त्यौहार श्रावण मास में शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को मनाया जाता है
इस दिन बहन अपने भाई के रक्षा सूत्र बाँध कर दीर्घायु होने की कामना करती हैं। भाई बहन की सुरक्षा का वचन लेता है
नारी सुरक्षा और सम्मान का संकल्प दिवस ,,,
रक्षाबंधन का पर्व मातृशक्ती की सुरक्षा और सम्मान की रक्षा करने के संकल्प का दिवस है बहन द्वारा भाई के रक्षा सूत्र बाँधने पर बहन की सुरक्षा का दायित्व भाई का होता है।
श्रावणी कर्म का दिवस,,,
श्रावण मास में शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को श्रावणी कर्म का दिवस भी है इस दिन विप्र अपना जनेऊ बदलते हैं। जल के किनारे पूजा-अर्चना की जाती है
शिक्षा आरंभ का दिवस,,,
प्राचीन काल में गुरु कुल में शिक्षा का आरंभ कार्तिक पूर्णिमा के दिन से होता था। इसलिए इसे शिक्षा के आरंभ का दिवस भी माना जाता है।
✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒
✍सनत कुमार शर्मा ✍

Comments